Stone Cure with Lemon;आज हम नींबू से पथरी का इलाज के बारे में विस्तार से जानेंगे।
क्या आप पित्त की थैली में स्टोन या किडनी में स्टोन की समस्या से ग्रस्त और समाधान चाहते हैं ।
तो आप सही जगह पर आए यहाँ इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आपको पथरी की समस्या से चाहे वो जैसा भी हो उससे आप निजात पा सकते हैं।
आज के दौर में पथरी गलाने की दवा को अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग दबाए बनाती है जिनके साइड इफेक्ट ज्यादा है लेकिन कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जिनके साइड इफेक्ट कम या नहीं के बराबर है और यह हमें ठीक भी कर देते हैं।
Contents
नींबू क्यों महत्वपूर्ण है स्टोन में
पथरी के इलाज के लिए घरेलू उपचार मे नींबू को सबसे अच्छा औषधि माना गया है जो हमारे गुर्दे की पथरी को गलाने में काफी असरदार माना जाता है क्योंकि नींबू में उपस्थित साइट्रिक एसिड लवण और खनिजों को मौजूदा गुर्दे की पथरी से चिपकने नहीं देता है और साथ ही साइट्रेट किडनी स्टोन्स को तोड़ता है।
गाल ब्लैडर स्टोन के लक्षण
इसका प्रमुख कारण हमारे खून में अवशिष्ट कचड़ा के जमा हो जाने से हमारा किडनी पर्याप्त मात्रा में पेशाब को नहीं बना पाता है इससे हमारे गुर्दा मे क्रिस्टल बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और यह क्रिस्टल अपनी तरह अन्य अपशिष्ट कचड़ा को भी अपने में मिलाने लगता है और धीरे-धीरे यह क्रिस्टल बढ़ने लगता है जो हमारे लिए जानलेवा साबित हो जाता है।
- कम पानी पीने की आदत से किडनी में पथरी होती है।
- वंशानुगत पथरी होने की तासीर से ।
- मूत्र मार्ग में बार-बार संक्रमण होने के कारण पथरी की समस्या हो जाती है।
- विटामिन सी की दवाइयां के ज्यादा इस्तेमाल से किडनी में पथरी की समस्या बढ़ जाती है।
- कैल्शियम के दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से।
- अधिक रेस्ट और अधिक मोटापा भी हमारे किडनी में स्टोन का बड़ा कारण है।
- हायपर थायराइड की समस्या होने पर भी इसके पेशेंट में पथरी की समस्याएं बढ़ जाती है।
नींबू से पथरी का इलाज
निम्नलिखित विधि में हर कोई पथरी के लिए लाभदायक है इसलिए इसका इस्तेमाल इसे एकबार ओर पढरकर जरूर करें। पहली विधि
जैतून और नींबू से पथरी का इलाज
हमारे आयुर्वेद और कुछ रिसर्च का मानना है कि गुर्दे में पथरी के कारण जो दर्द होता है उस दर्द को इस के मिश्रण से काफी हद तक आराम पहुंचाया जा सकता है इस मिश्रण के लिए एक नींबू के रस को निचोड़े और इसके साथ जैतून का तेल मिश्रित कर एक गिलास पानी में घोलकर सेवन करें यदि आपको ज्यादा प्रॉब्लम है तो इसका इस्तेमाल दिन में दो या तीन बार करें
व्हीटग्रास, तुलसी और नींबू से पथरी का इलाज
गुर्दे की पथरी के लिए व्हीटग्रास, तुलसी और नींबू से काफी हद तक फायदा पहुंचाया जा सकता है इसके लिए व्हीटग्रास और तुलसी के रस को को निकालकर इससे ढाई सौ ग्राम पानी में मिलाकर ले इससे काफी हद तक आपके गुरुदेव को आराम मिलेगा और साथी पथरी को बढ़ने से रोकेगा।
कौड़ी और नींबू से पथरी के इलाज
कौड़ी पथरी को बड़ी आसानी से काटकर गिरा देता है जिससे आपको ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है इसके लिए आप एक किलो नींबू के रस को निचोड़ कर निकाल ले और इसे केवल कांच के कंटेनर में रखें और इसमें पांच छोटी कौड़ी को डाल दें इसे दो से 3 दिन के लिए छोड़ दें ऐसा करने से कौड़ी पूरी तरह गल जाती है अब इस रस को सुबह खाली पेट दो से तीन चम्मच सेवन करें ध्यान रखें कि इसके सेवन से 1 घंटे बाद तक किसी प्रकार की खाने या पीने की वस्तुओं को को इस्तेमाल में लाए और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें यकीन मानो यह आपकी पथरी
को जादुई तरीके से गला देगा।
नारियल पानी और नींबू से पथरी का इलाज: –
नारियल पानी पथरी के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है रिसर्च में ऐसा पाया गया है की नारियल पानी में नींबू डालकर पीने से शरीर में पानी की मात्रा बढ़ती है इस नारियल पानी के मैं मिले हुए नींबू के रस में उपस्थित साइट्रिक एसिड लवण और खनिजों को मौजूदा गुर्दे की पथरी से चिपकने नहीं देता है और साथ ही साइट्रेट किडनी स्टोन्स को तोड़कर पेशाब के माध्यम से पथरी को निकालने का काम करता है।
प्याज और नींबू से पथरी का इलाज: –
प्याज ना केवल हमारे किडनी के लिए बल्कि शरीर के अनेकों बीमारियों से लड़ने में सहायता प्रदान करती है।इसमें न्यूट्रेंस, सल्फर कंपाउंड, माइक्रोन्यूट्रेंस, और कई सारे एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं ,यह हमारे नसों को फ्री करता है और ब्लड प्रेशर जैसी समस्या का दूर करता है और ब्लड प्रेशर किडनी में स्टोन के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं इसलिए प्याज और नींबू पथरी को बढ़ने से रखता है।
निष्कर्ष:-
आज आपने नींबू से पथरी का इलाज के बारे सारी जानकारी हाशिल की आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर कोइ सवाल है तो नीचे जरूर कमेंट पूछे धन्यवाद!