अटल पेंशन योजना (एपीवाई) 5000 हजार फ्री पेंशन

Atal Pension Yojana in hindi:-अभी का समय ऐसा चल रहा की लोग अपने घर के वृद्ध व्यक्ति को समय के साथ ध्यान देना बंद कर देते है लेकिन इसी सब समस्या को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की।

क्या आप अटल पेंशन योजना के बारे में जानना चाहते है?

तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको विश्वाश दिलाता हु की आप यहाँ atal pension yojana kya hai से सबंधित सारी जानकारी जान पाएंगे।

इसके लिए आपको इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने की जरूरत है।

Atal pension yojana kya hai

Atal pension yojana भारत सरकार द्वारा आम जनता को 60 वर्ष के बाद दी जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 60 वर्ष के बाद ₹1000,₹2000,₹3000,₹4000 तथा ₹5000 रुपये करके प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है।

इसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर

APY को कैलकुलेट करना बेहद आसान है इसे आप अपने वर्तमान उम्र के हिसाब से इस लेख में दिए गए प्रीमियम चार्ट के माध्यम से कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट pdf

उम्र(वर्ष में)प्रीमियम राशि
(रुपये)
कब तक समय
(वर्ष)
18 वर्ष में21042 साल तक
1922841
2024840
2126939
2229238
2331837
2434636
2537635
2640934
2744633
2848532
2952931
3057730
3163029
3268928
3375227
3482426
3590225
3699024
37108723
38119622
39131821
40 वर्ष में20 साल तक

अटल पेंशन योजना में कितने रुपए दिए जाते हैं?

इस योजना के तहत आपको 60 वर्ष के बाद 1000 रुपये प्रतिमाह से लेकर 5000 रुपये तक देने की सुविधा है।

इसे भी पढ़े:-मात्र 20 रुपये ले 2 लाख तक का जीवन बीमा अभी करे आवेदन……..

अटल पेंशन योजना से क्या लाभ होता है?

अगर आप इस योजना से जुड़ते तो आपको 60 वर्ष के पश्चात 1000 से 5000 रुपये तक प्रतिमाह पेंशन के रूप मके दिया जाता है।

अटल पेंशन योजना स्कीम क्या है?

यह स्कीम भारत सरकार के द्वारा 60 साल के बाद आम जनता को प्रतिमाह 1000 से 5000 रुपये तक देने के काम करती है।

अटल पेंशन योजना में कितने साल तक पैसा जमा करना होता है?

अटल पेंशन योजना में पैसा जमा करना ये आपके वर्तमान उम्र पर निर्भर करता है जैसे की अगर आप अभी 25 साल के हैं तो 25 वर्ष तक 376 रुपये जमा करना होता है इसकी चार्ट आपको ऊपर दिया गया है।

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर

इस स्कीम में आपको 1000 से 5000 रुपये तक कीन्यूनतम राशि पेंशन के रूप में दिया जाता वही किसी महिला या पुरुष की किसी कारण वस मृत्यु हो जाती है तो

  • तो पति या पत्नी जो जीवित होगा उसे इस पेंशन की राशि प्राप्त होगी।
  • यदि पति / पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 60 वर्ष तक पेंशन की राशि वापिश की जाती है।

अटल पेंशन योजना कौन से बैंक ऑफर करते हैं?

भारत के लगभग सभी बैंक इस योजना का लाभ प्रदान करते है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर इस योजना के बारे में बात करने की जरूरत होती है।

अटल पेंशन योजना कैसे शुरू करें?

इस योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए शर्त का पालन करना बेहद जरूरी है।

  1. आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
  2. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. आपकी उम्र 18-40 साल के बीच में होना चाहिए।
Share with your friends and family

Leave a Comment