आज के समय मे ऐसा देखा गया है 40% व्यक्ति अपने बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान है। आज हम डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि उपचार के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
क्या आप डैंड्रफ का रामबाण इलाज Patanjali की तलाश में हैं।
तो आप सही जगह पर आए हैं यहाँ आपको विश्वाश दिलाता हूँ कि आप बाबा रामदेव जी के जितने भी डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि हैं। उसको इस लेख में विस्तार से बताया जाएगा।
अगर आप चाहते हैं डैंड्रफ का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज के बारे सारी जानकारी हाशिल करना तो आपको इस लेख को शुरू से लेकर अंत ध्यान से पढ़ना होगा।
Contents
डैंड्रफ क्या है?
डैंड्रफ सिर में पाया जाने वाले रूसी को कहते हैं। इसे हम तब जानते हैं जब सिर में खुजली होती है,सिर की स्किन लाल हो जाता है,और सिर के ऊपर जमी स्किन टूटकर सफेद छोटे – छोटे टुकड़े के रूप में डैंड्रफ के रूप में सिर से बाहर निकलने लगता है।
डैंड्रफ होने के कारण
- डैंड्रफ हमारे सिर में होने वाले फंगस Malassezia Furfur(मलास्सेज़िया फुर फुर) के अधिक हो जाने के कारण होता है।
- इस फंगस बढ़ने का मुख्य कारण है -शरीर मे इम्युनिटी का कम होना,स्ट्रेस के कारण होता है।
- हार्मोनल इम्बलनसेड के कारण।
- सिर को बहुत दिन तक न धोने के कारण
- सिर में तेल लगाकर छोड़ देना।
- कभी कभी हम जो बाल को ठीक करने के लिए प्रोडक्ट(तेल,शैम्पू,डाई) के इस्तेमाल से भी हो जाता है।
- डैंड्रफहोने का सबसे सामान्य कारण है सर का गंदा रहना।
डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि
नीचे दिए गए नुश्खे को हम इस्तेमाल कर डेंड्रफ जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं।
पहला:- सबसे पहले नुश्खे की बात करे तो घर मे रात भर रीठा(Soak Soapnut) पानी मे भीगा कर हफ्ते में दो से तीन बार इससे बाल धोए तो इससे डैंड्रफ की समस्या कभी नही होती है।
खट्टी छांछ से डैंड्रफ का उपाय
खट्टी छाछ से बालों को धोयें। आपको इसमे खट्टी छाछ व मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर बालों को धोने रूसी से छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढ़े–जाने पतंजलि के शराब छुड़ाने की दवा को जिससे सभी को लाभ मिल रहा है।
दही से डैंड्रफ कैसे हटाये
इसके लिए बाबा रामदेव बताते हैं कि
1 चम्मच सुहागे की खीर,1 चम्मच टंकण भस्म,1 चम्मच नारियल का तेल,2 से 3 चम्मच खट्टी दही,1 चम्मच नीम के पत्तों का रस इन सबको अच्छी तरह मिलाकर सिर में लगाएं साथ ही हल्के हाथों से मसाज करें उसके बाद केश कांति शैम्पू से बालों को धोने से आपको निश्चित डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।
- बालों में नारियल, सरसो या दिव्य केश तेल लगाएं, तेल न लगाने से भी डैंड्रफ होता है। इसलिए रात में बालों में तेल अवश्य लगाएं।
- आंवले से बने आमलकी रसायन च्यवनप्राश, आंवले का मुरब्बा आंवले की कैण्डीअमृत रसायन का सेवन करें।
बालों के लिए योग
नियमित रूप से कपालभाति व अनुलोम-विलोम प्राणायाम तथा र्शीषासन व सर्वांगसन करें हाई बी. पी. हृदय रोगी व बड़े उम्र के लोग ये आसन न करें।
**निष्कर्ष**- आज आपने डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि के उपचार के बारे में विस्तार से जाना।आशा करता हूँ आपको जानकरी अच्छी लगी होगी।