हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय : शुभ मंत्र और उपासना | जानें आसान तरीके

कई बार हमें आर्थिक तंगी के चलते कर्ज का सहारा लेना पड़ जाता है।लेकिन वही कर्ज धीरे- धीरे बोझ बन जाता है। ऐसे में हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय के बारे में हम जानने का कोशिश करते हैं। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि कर्ज एक तरह से संकट के समान होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार हमारी आय बढ़ भी जाती फिर भी हमे कर्ज से मुक्ति नही मिल पाती है।

क्या आप हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय की तलाश में हैं।

तो आप आज सही जगह पर आए हैं यहाँ आपको विस्वास दिलाता हूँ कि अगर आपको किसी ग्रह या ज्योतिष शास्त्र के कारण आपका कर्ज नही उत्तर पाता है तो आपको नीचे दिए गए नियम को सही तरीके से फॉलो करना है आपको निश्चिनित ही लाभ देखने को मिलेगा।

हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय

  • शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन हनुमान जी के प्रतिमा वाले मंदिर मे पीपल के 11 पत्तों पर राम राम लिखकर उन पत्तियों के झिंडियों को एक लाल रंग के धागे में बांधकर माला बना ले और इस माला को बजरंगबली को अर्पित करते हैं। महिलाएं इस माला को ना चाहे और किसी पुजारी या दूसरे जहांगीर की मदद ले सकते हैं इसे चढ़कर ऋण मंगल मोचन का पाठ करें।
  • मंगलवार के दिन तुलसी के पत्तों की माला बनाएं और उनका जाप करें।
  • हनुमान जी के मंदिर में चार मुखी दीपक में लाल मूली के बत्ती और उसे दीपक में चमेली के तेल या घी डालकर हाथ में एक लौंग लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करें पाठ खत्म हो जाने पर लौंग को दीपक में डालें और उसी दीपक से हनुमान जी की आरती करें।
  • प्रदोष काल के समय मंगलवार को एक लांग लें और बरगद वृक्ष की तरफ उसके फूल को घुमा कर रखते हैं साथ ही एक दीपक जला दें और बाटकेश्वर भगवान का स्मरण करने से आपके कर जल्द ही उतर जाएंगे।
  • तांबे के पत्र में पिसे हुए चावल और थोड़ी सी हल्दी डालकर मंगलवार के दिन वट वृक्ष के नीचे जल चढ़ाएं ऐसा करने से आपका कर्ज जल्द ही चुकने लगेगा ।

जाने अपने राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय ……

कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी को क्या चढ़ाएं?

हनुमान जी को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन बेसन के लड्डू को हनुमान जी को पूरी श्रद्धा भाव चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की संपूर्ण मनोकामना को पूरी करता है।

**निष्कर्ष:** आज आपने कर्ज मुक्ति निवारण हेतु हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय के बारे में विस्तार जाना। आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment