Modicare : Tea Tree Oil in hindi – Price, Benefits

दोस्तों आज हम बहुत ही खास प्रोडक्ट टी ट्री ऑयल(Tea tree oil) के बारे में जानने वाले हैं।

क्या आप Modicare tea tree oil या Mamaearth tea tree oil के बारे में जानना चाहते हैं,तो आप सही जगह पर आए हैं।

यहाँमैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस लेख को पढ़कर आप टी ट्री ऑयल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि Tea Tree Oil क्या है,टी ट्री ऑयल के फायदे क्या है?,टी ट्री ऑयल के नुकसान के साथ किन किन बातों का ध्यान रखना है कि आपको इसके और कोई साइड इफेक्ट्स देखने को न मिले उन सभी बातों पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे।

और ये जानकारी आपको तभी हासिल हो सकती है जब आप इसे खाली टाइम निकाल कर पूरा पढ़े।तो चलिए इसे समझते हैं।

Modicare Tea tree Oil क्या है

मोदीकेयर टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त तेल है इसके साथ ही इसमें विटामिन ई का मिश्रण किया गया है जिसके चलते ये हमारे लिए और भी वरदान साबित हो जाता है। टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण मौजूद रहता है।

टी ट्री ऑयल कैसे बनते है।

इसे ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले पौधे टीटरी के पत्तियों से बनाए जाते हैं इसे आधुनिक तरीके से आधुनिक मशीनों द्वारा बनाकर हमारे लिए तैयार किया जाता है इसमें बहुत से औषधीय गुण विद्यमान रहता है इसके साथ ही कई सारी कंपनियां इसमें विटामिन का भी प्रयोग करती है जिससे यह हमारे लिए और भी उपयोगी हो जाता है।

टी ट्री ऑयल का उपयोग कैसे करें

Tea tree oil का कई सारी समस्याओं में प्रयोग कर सकते है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

Acne or पिम्पल्स में :-

अगर आपको एक्ने या पिंपल्स की समस्या है तो आप इससे बहुत ही आसानी से बच सकते हैं। इसके लिए आपको टी ट्री आयल के एक से दो बूंद को जो भी आप मुंह में लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसमें मिलाकर लगाएं आपको जल्द ही रिजल्ट देखने को मिलेगा।

बाल झड़ने या डैंड्रफ की समस्या में(Tea tree oil for hair)

आपको भी अगर बाल झड़ने या डैंड्रफ की समस्या है तो उस स्थिति में इसका प्रयोग कर आप बाल झड़ने जैसे समस्या से बच सकते हैं इसके लिए आपको एक्सएमएल नारियल तेल में टी ट्री आयल को मिलाकर प्रतिदिन बालों की जड़ों में लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़े-Man Matters Hair Tonic के फायदे आपको हैरान कर देगी जाने क्या है…..

फंगल इंफेक्शन में

अगर आप पानी की जगह पर ज्यादा समय बिताते हैं तो आपके पैरों में छाले प को ही हो जाते हैं जिससे ज्यादा दिक्कत होता है उसी स्थिति मैं इसे आप नारियल तेल में मिलाकर छाले के जगह पर लगा आपको काफी राहत देखने को मिलेगा।

चोट या कटने पर

अगर आपको किसी जगह पर छोटी मोटी चोट या कट लग गई है तो इसका इस्तेमाल आप डायरेक्ट कर सकते हैं वह जल्द ही ठीक हो जाएगा।

पसीने के दुर्गंध

आपके तरफ जाने वाले पसीने अगर बहुत ज्यादा दुर्गन करता है तो उसे स्थिति में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको एक एक्सप्रे बोतल में पानी लेकर 20 से 30 ड्रॉप टी ट्री आयल को मिलाकर आपको स्प्रे कर लेना है आपके दुर्गंध खत्म हो जाएंगे।

मुंह की दुर्गंध में

अगर आप अपने मुंह से होने वाले दुर्गंध से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बस आपको टी ट्री ऑयल के दो से 3 ड्रॉप हल्के गुनगुने पानी में डालकर बार-बार कुल्ला करना है इससे आपके मुंह की दुर्गंध समाप्त हो जाएंगे।

Insect Bites

अगर आपको कोई चींटी या अन्य कोई छोटी चीज काट ले और दर्द हो तो तो इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर उस जगह पर लगा दे आपको तुरंत ही आराम देखने को मिलेगा।

  • इसे आप सर्दी जुकाम में नाक के ऊपर लगा सकते हैं।
  • इसे आप शैंपू के साथ भी प्रयोग कर सकते है।

Tea Tree Oil Price

भारत में अलग-अलग कंपनी के टी ट्री आयल का कीमत अलग-अलग है वैसे ही टी ट्री आयल का प्राइस MRP.RS-330 है लेकिन इसे आप नीचे दिए गए लिंक से Rs-280 में मंगा सकते हैं।

Good vibes Tea Tree Oil Price

गुड वाइब्स के टी ट्री आयल का कीमत MRP Rs-255 है जिसे आप amazon से मात्र 200 रुपये में नीचे दिए गए लिंक से मंगवा सकते हैं।

टी ट्री आयल कहां मिलेंगे

इसे आप नीचे दिए गए लिंक से आसानी से घर बैठे मंगवा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है सिर्फ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने टी ट्री ऑयल को घर तक मंगवाए।

Tea tree oil के नुकसान

  • इसे आप डायरेक्ट इस्तेमाल ना करें| जब भी इस्तेमाल करें इसे किसी ना किसी चीज में मिलाकर ही इस्तेमाल करें जिससे आपको नुकसान नहीं देखने को मिलेगा।
  • इसी से प्रयोग के लिए ही बनाया गया है भूलकर भी इसे खाने-पीने या आंख में देने का प्रयास ना करें यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है|
  • ऐसे बच्चों से दूर रखना चाहिए।
  • कुछ लोगों को अगर एलर्जी की समस्या है तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है

टी ट्री आयल के फायदे

टी ट्री आयल के बहुत सारे फायदे जिसे एक-एक कर नीचे बताया गया है।

  • Acne or पिम्पल्स को खत्म करता है।
  • बाल झड़ने या डैंड्रफ की समस्या से बचाता है।
  • फंगल इंफेक्शन से बचाता बचाता है।
  • छोटी मोटी चोट को भरने का काम करता है।
  • पसीने की दुर्गंध को समाप्त करता है।
  • मुंह की दुर्गंध को भी समाप्त करता है
  • छोटे कीड़े के काटने पर भी काफी ज्यादा फायदेमंद है।
  • सर्दी जुकाम में लाभकारी है।
  • मुंह के छाले में भी यह काफी फायदेमंद साबित होता है।

Leave a Comment