आज हम विस्तार से जानेंगे सफेद बालों को आधे घंटे मे हमेशा के लिए जड़ से काला कर देगा यह करोड़ो में एक नुस्खा
इस नुस्खे के प्रयोग से आप आसानी से बालो को काल कर सकते हैं जिससे आपको और कहीं जाने की जरूरत न हो इसके अलावा इसमें आपको एक तेल अंत में दिया गया है जसीके प्रयोग से अपने बालो को हमेशा के लिए काला कर सकते हैं।
Contents
बाल सफेद होने के कारण
हमारे स्क्रीन में एक पिगमेंट पाया जाता है जिसे मिलेनिन कहा जाता और यह मिलिनोसाइट कोशिका से बनता है जो हमारे शरीर मैं रंगों के लिए जिम्मेदार होता है यह दो प्रकार के होते हैं पहला यू मिलेनिन और दूसरा फिल्यो मिलेनिन जब यह दोनों साथ मिलकर काम करते है तो हमारे बाल काले रहते हैं यदि इनमें से कोई एक कमजोर हो जाता है या काम करना बंद कर देता है तो हमारे बाल सफेद होने लगते हैं
Note:-कुछ देशों के लोगों में यू मिलेनिन नहीं पाए जाते हैं तो उनके बाल स्वाभाविक रूप से सफेद होते हैं
मिलीनोसाइट कमजोर क्यों होते हैं
मिलिना साइट कमजोर होने के कई कारण है,
थायराइड,पीयूटिट्री ग्रंथि में लंबे समय तक बीमारी होने से, लंबे समय तक प्रेगनेंसी में दिक्कत या कोई हारमोनियम प्रॉब्लम है। तो ऐसे लोगों में मिलेनिन बनना कम हो जाता है और बालो का अननेचुरली कलर चेंज होने लगता है
विटामिन D या विटामिन B12 की कमी होने पर मिलीनोसाइट में दिक्कत होने लग जाते हैं और बाल सफेद होने लगते हैं।
आजकल लोग स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहे हैं जिससे बालों में हाइड्रोजन पराक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और मिलीनोसाइट डिस्टर्ब होने लगता है
जब हमारा मिलीनोसाइट मिलेनीन बना रहा होता है तो कॉपर हमारे शरीर में कैटालिस्ट का काम करता है ऐसे में कॉपर की कमी भी बालों के सफेद होने का बड़ा कारण है
बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट हमारे बालों को बहुत तेजी से काला करते हैं इसमें सबसे अधिक अमोनियम वाले प्रोडक्ट होते हैं जिसके यूज करने से हमारे बाल ना केवल सफेद होते हैं बल्कि केमिकल के प्रभाव से अच्छे बालों का भी कलर डैमेज होने लगता है।
बाल झड़ने के कारण
कुछ प्रोडक्ट आपके बालों को काला करने का दावा करते हैं ऐसे प्रोडक्ट में अमोनियम और हार्मफोल की मात्रा होती है जो हमारे बालों में उपस्थित किरेटीन को डैमेज करता है जिससे बाल पतले होते हैं और इसमें एलर्जी होने लगती है जिससे हमारा बाल गिरने लगता है
बाल काला करने के घरेलू नुस्खे – (सफेद बाल ) wellhealthorganic.com:ayurvedic-treatment-of-hair-problem
सफेद बालों को 7 दिन में जीवनभर के लिए काला करने का चमत्कारी घरेलु नुस्खा ll करोड़ो में एक नुस्खा
उपाय:-लोहे की कढ़ाई में अपने बालों के हिसाब से मेहंदी को भीगा ले,चाय पत्ती को उबालकर उस मेहंदी के साथ मिलाएं
और कुछ आंवले, रतनजोध, बालझड़ या मजजीठ्ठ को मिला कर रात भर के लिए छोड़ दे।
आवश्यक दवाई
अगर आप बालो की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसे मंगा ले और इस नुश्खे के साथ आयुर्वेदिक तेल का प्रयोग करे। इसके बाद ही आपको इस घरेलू नुस्खे का असर होगा। ये सभी(महिला,पुरुष,लड़का,लड़की) के लिए हैं। अगर आप बालो को सुधारना चाहते हैं तो आज ही आर्डर करें।
कम उम्र में बाल झड़ने के कारण
इससे सुबह पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें इससे आपके बाल ब्राउन या ब्लैक हो जाएंगे
अगर आपके बाल अभी-अभी सफेद होना शुरू हुआ है तो आप विटामिन सी वाले खाद पदार्थों का सेवन ज्यादा करें जैसे आमला,भृंगराज चूर्ण, भीगा हुआ बादाम इन्हें खाली पेट सुबह ले इनमें कॉपर,बी12,विटामिन सी जैसी अनेकों औषधिय तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों को सफेद होने से बचाते हैं
आज तक हुई शोध या आयुर्वेद मैं ऐसा दिया गया है जो बाल एक बार सफेद हो जाते हैं वह कभी काला नहीं होता क्योंकि इसका मिलेनीन टूट जाता है लेकिन इसके जगह पर नए बाल काले आते हैं जो उनके कारणों पर निर्भर करता है या अपने आप ही दो-तीन जनरेशन के बाद काला हो सकता है
1 thought on “(सफेद बाल ) wellhealthorganic.com:ayurvedic-treatment-of-hair-problem”